राज्य निर्वाचन आयुक्त, उत्तर प्रदेश
राज्य निर्वाचन आयोग, ऊ0 प्र0 में त्रिस्तरीय पंचायतों एवं नगरीय निकायों के निर्वाचनों के सकुशल एवं निष्पक्ष निर्वाचन का संवैधानिक दायित्व मा0 राज्य निर्वाचन आयुक्त का है। आयुक्त (आमतौर पर भारतीय प्रशासनिक सेवा (आई0ए0एस0) के एक सेवानिवृत्त अधिकारी) की नियुक्ति प्रदेश के राज्यपाल द्वारा की जाती हैl उत्तर प्रदेश में राज्य निर्वाचन आयुक्त का कार्यकाल 6 वर्ष अथवा जब तक वह 70 वर्ष की आयु प्राप्त नहीं कर लेता, जो भी पहले हो, निर्धारित किया गया हैl राज्य निर्वाचन आयुक्त को उसके पद से उसी रीति से और उन्ही आधारों पर ही हटाया जा सकता है, जिस रीति से और जिन आधारों पर मा0 उच्च न्यायालय के न्यायाधीश को हटाया जाता है अन्यथा नहीं।
संगठन
आयोग की अध्यक्षता उत्तर प्रदेश राज्य निर्वाचन आयुक्त द्वारा की जाती है, मा0 राज्य निर्वाचन आयुक्त द्वारा समय-समय पर दिये गये दिशा-निर्देशों के अनुसार आयोग के कार्यों का संचालन होता है। आयोग के अधिकारियों/कर्मचारियों को उनके कर्तव्यों के सम्बन्ध में समय-समय पर आयोग द्वारा आदेश निर्गत किये जाते हैं।
राज्य निर्वाचन आयुक्तों का विवरण निम्नानुसार है:-
7.श्री राज प्रताप सिंह
बैच/संवर्ग: 1983 (UP Cadre) IAS
कार्यकाल: 07 मार्च, 2024 से
सम्पन्न सामान्य निर्वाचन त्रिस्तरीय पंचायत: -
सम्पन्न सामान्य निर्वाचन नगरीय निकाय: -
6.श्री मनोज कुमार
बैच/संवर्ग: 1982 (UP Cadre) IAS
कार्यकाल: 18 जनवरी 2018 से 17 जनवरी 2024
सम्पन्न सामान्य निर्वाचन त्रिस्तरीय पंचायत: 2021
सम्पन्न सामान्य निर्वाचन नगरीय निकाय: 2023
5. श्री सतीश कुमार अग्रवाल
बैच/संवर्ग: 1974 (UP Cadre) IAS
कार्यकाल: 11 अप्रैल, 2012 से 19 दिसंबर, 2017
सम्पन्न सामान्य निर्वाचन त्रिस्तरीय पंचायत: 2015
सम्पन्न सामान्य निर्वाचन नगरीय निकाय: 2012 & 2017
4. श्री राजेन्द्र भौनवाल
बैच/संवर्ग: 1975:RR (UP Cadre) IAS
कार्यकाल: 01 जून, 2007 से 4 अप्रैल, 2012
सम्पन्न सामान्य निर्वाचन त्रिस्तरीय पंचायत: 2010
3. श्री अपरमिता प्रसाद सिंह
बैच/संवर्ग: 1964:RR (UP Cadre) IAS
कार्यकाल: 10 दिसंबर, 2001 से 31 मई, 2007
सम्पन्न सामान्य निर्वाचन त्रिस्तरीय पंचायत: 2005
सम्पन्न सामान्य निर्वाचन नगरीय निकाय: 2006
2. डॉ0 यश पाल सिंह
बैच/संवर्ग: 1972:SCS
(UP Cadre) P
कार्यकाल: 10 दिसंबर, 1996 से 09 दिसंबर, 2001
सम्पन्न सामान्य निर्वाचन त्रिस्तरीय पंचायत: 2000
सम्पन्न सामान्य निर्वाचन नगरीय निकाय: 2000
1. श्री राम दास सोनकर
बैच/संवर्ग: 1957:RR (UP Cadre) IAS
कार्यकाल: 24 अप्रैल, 1994 से 09 दिसंबर, 1996
सम्पन्न सामान्य निर्वाचन त्रिस्तरीय पंचायत: 1995
सम्पन्न सामान्य निर्वाचन नगरीय निकाय: 1995