पंचायत 2025-26, ऑनलाइन मतदाता विलोपन फॉर्म
पंचायत निर्वाचक नामावली 2025-26 में नाम सम्मिलित करने हेतु ऑनलाइन आवेदन की सुविधा दिनांक 19-08-2025 00:00:00 से 22-09-2025 00:00:00 तक उपलब्ध रहेगी|
महत्वपूर्ण निर्देश:
  1. कृपया आवेदन से पूर्व यह पुष्टि कर लें कि पंचायत के निर्वाचक नामावली में नाम है या नहीं । मतदाता सूची में नाम खोजने हेतु दिए गए लिंक पर क्लिक करें । पंचायत मतदाता खोजें
  2. एक से अधिक बार पाया गया पंजीकरण अमान्य हो जायेगा ।
  3. कृपया मतदाता क्रमांक या एस०वी०एन संख्या, मतदाता सूची अनुसार ही भरें।
प्रपत्र-4
(नियम-10 और 12 देखिए)
सम्मिलित नाम पर आपत्ति के लिए आवदेन पत्र
सेवा में,
सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी,

निवास स्थान का विवरण:

महोदय,

मैं प्रार्थना करता हूँ कि निम्नलिखित विवरण के अनुसार सम्बन्धित निर्वाचक नामावली से विलोपित किया जाए।



टिप्पणीः- जो कोई व्यक्ति ऐसा कथन या घोषणा करता हैं जो कि मिथ्या है और जिसके मिथ्या होने का या तो उसे ज्ञान या विश्वास है या जिसके सत्य होने का उसे विश्वास नहीं है, वह एक दण्डनीय अपराध है।